आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में एक विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डसन क्रीज पर हैं।
कप्तान टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। बोल्ट के वनडे पावरप्ले में 90 विकेट हो गए हैं।
टेम्बा बावुमा ने पारी के छठे ओवर में मैट हेनरी की बॉल पर छक्का जमाया। इस सिक्स की मदद से वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में 400 छक्के पूरे हो गए हैं।
देखें साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर आउट, बोल्ट के पावरप्ले में 90 विकेट पूरे
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीकी ओपनर ने बैलेंस स्टार्ट किया। कप्तान बावुमा और डी कॉक की जोड़ी ने अच्छी बॉल को संभलकर खेला, जबकि खराब बॉल पर बड़े शॉट्स लगा। पावरप्ले के शुरुआती ओवर्स में टेम्बा बावुमा भी लय में दिखे, लेकिन वे ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और 28 बॉल पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। शुरुआती 10 ओवर के खेल में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 43 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच के फोटो
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया। न्यूजीलैंड ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को मौका दिया, जबकि साउथ अफ्रीका में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।
आज जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी। न्यूजीलैंड 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
दोनों टीमों से जुड़ी अहम बात: 1999 से वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मैच हुए हैं, पांचों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते। इनमें 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के 2 नॉकआउट मुकाबले भी शामिल हैं।
शुरुआत दोनों टीमों के बीच खेले गए कुछ यादगार मैच से…
2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को आखिरी 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे, बॉलिंग उस सीजन के सबसे खतरनाक बॉलर्स में से एक डेल स्टेन कर रहे थे। स्टेन की गेंद पर ग्रांट इलियट ने छक्का लगाया और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रोमांचक मैच जिता दिया।
2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। ये उस वर्ल्ड कप का तीसरा फाइनल था। मीरपुर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 221 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 222 रन का टारगेट दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 172 रन पर ऑल आउट हो गई।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 71 वनडे खेले गए हैं। न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैच जीते। 5 मैच नो रिजल्ट रहे।
लेकिन, वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड भारी पड़ा है। दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ीं, 6 में न्यूजीलैंड और केवल 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली।