आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला में आज बारिश हुई है। टॉस 1:30 बजे होना था, लेकिन बारिश के कारण 2 बजे का टाइम दिया गया था। बूंदा-बांदी फिर शुरू हो गई है। जिससे टॉस में और देरी हो रही है।

थोड़े देर पहले पिच से कवर हटा दिए गए थे लेकिन फिर लगा दिए गए हैं। मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित HPCA स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला होगा। नीदरलैंड को जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया है। अगर आज साउथ अफ्रीका जीता तो भारत से बेहतर रन रेट के कारण टीम के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है।

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

ओवरऑल नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 7 वनडे हुए हैं। 6 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 1996, 2007 और 2011 में मुकाबले हुए।

बास डे लीडे टॉप ऑलराउंडर

इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के बास डे लीडे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप में अब तक खेले 2 मैच में लीडे ने कुल 5 विकेट लिए हैं, साथ ही 85 रन भी बनाए हैं। सबसे ज्यादा 86 रन कॉलिन एकरमैन के नाम हैं।

डी कॉक के लगातार 2 शतक

साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डी कॉक इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब तक खेले दोनों मैचों में इनके नाम शतक हैं। वहीं तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तेज गेंदबाजों को पेस और उछाल मिलेगा। मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

वेदर फॉरकास्ट

एक्यूवेदर के मुताबिक, धर्मशाला में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। धूप रहेगी, लेकिन दोपहर में बादल छा सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।