मुम्बई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया नीचे आया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे नीचे आकर 74.26 के स्तर पर खुला है। वहीं इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया 74.14 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि मंगलवार को कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 74.05 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के अधिक आयात के कारण डॉलर पर दबाव पड़ता है। इसका सीधा प्रभाव देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ता है ओर डॉलर के मुकाबले रुपया नीचे आने लगता है।