मुम्बई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये की अच्छी शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1 पैसे ऊपर आकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 74.24 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे बढ़कर बंद हुआ था जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 74.25 के स्तर पर बंद हुआ था।