मुम्बई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपये में तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत तेजी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ ही 74.28 के मुकाबले 74.17 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ ही 74.28 के स्तर पर बंद हुआ था।