मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के चलते भारतीय मुद्रा सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 75.16 पर आ गई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपए की चाल प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 75.15 पर कमजोर खुला और फिर शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.16 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की गिरावट दर्शाता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 23 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 75.03 पर पहुंच गया था।