सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्यप्रदेश द्वारा 20 अक्टूबर तक एलएनसीटी युनिवर्सिटी में 3 दिवसीय रग्बी ट्रेनिंग एंड एज्युकेशन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय ट्रैनिग एंड एजुकेशन प्रोग्राम में कोचेस, रग्बी मेडिकल ऑफीसर, टीम मैनेजर एवं रेफ़री का कोर्स किया जायेगा |
इस तीन दिवसीय प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के रग्बी से जुड़े अधिकारी एंव् खिलाडियों को ट्रेनिंग एंड एजुकेशन प्रोग्राम में भाग लेकर एक अच्छे लेवल को नॉलेज गेन करना है और साथ ही साथ खुदको इस ट्रेनिंग एंड एजुकेशन प्रोग्राम के तहत खुदको वर्ल्ड रग्बी लेवल वन कोचिंग कोर्स, वर्ल्ड रग्बी लेवल वन फर्स्ट एड इन रग्बी (FAIR) कोर्स, रग्बी इंडिया मेच ऑफिशियल (रेफरी) कोर्स, रग्बी इंडिया मेनेजर कोर्स में खुदको क्वालिफाइड करना होगा |
उक्त जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्यप्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख एवं कोषाध्यक्ष पंकज कुमार जैन ने बताया कि रग्बी ट्रेनिंग एंड एज्युकेशन प्रोग्राम में प्रत्येक कोर्स में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने गए ४० ऑफिशियल भाग लें रहे है। इस प्रोग्राम को नेशनल फेडरेशन के निगरानी में कंडक्ट किया जा रहा है और रग्बी इंडिया (नेशनल फेडरेशन) द्वारा विकास चौरसिया एवं अब्दुल वाहिद को प्रशिक्षक के बतोर भेजा गया है |

#रग्बी #एलएनसीटीयूनिवर्सिटी #खेल #शिक्षा