मुंबई । बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए निवेशकों के पास शेयर खरीदने का आखिरी मौका है। रुचि सोया के एफपीओ में निवेश पर नजर डालें तो अब तक एफपीओ 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रुचि सोया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर सोमवार को बंद हो जाएगा। रुचि सोया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर 24 मार्च को खुला था।
रुचि सोया के एफपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 21 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। एफपीओ का प्राइस बैंड 615 से 650 रुप, प्रति शेयर है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कम से कम 13,650 रुपए का निवेश करना होगा। इसके बाद 21 के मल्टीपल में ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। रुचि सोया के शेयर में मौजूदा वित्त वर्ष में 67 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
रुचि सोया इस ऑफर के जरिए 4300 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। इसमें से 1,290 करोड़ रुपये उसने एंकर निवेशकों से जुटाए हैं। सोमवार को सुबह रुचि सोया का शेयर 6.24 फीसदी की गिरावट के साथ 813 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर था। हालांकि इस गिरावट के बावजूद एफपीओ प्राइस से शेयर 160 रुपए प्रति शेयर ऊंचे रेट पर ट्रेड कर रहा था। यानि एफपीओ में निवेशक सस्ते में बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर हासिल कर सकते हैं।