मुंबई । छोटे पर्दे के रियलटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक अन्य रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की पहली कंफर्म प्रतिभागी बन गई हैं। लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार टीवी एक्ट्रेस रुबीना ने खुद कंफर्म किया और शो के बारे में अपनी फीलिंग भी शेयर की हैं।
रुबीना दिलैक के बयान के अनुसार, वह फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के शो के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए वह बेहद एक्साइटेड भी हैं। बता दें कि आने वाले इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित ही होस्ट करेंगे और इस बार शो का लोकेशन दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन है। रिपोर्ट के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी, इससे पहले शो के सभी कंटेस्टेंट दक्षिण अफ्रीका के लिए भी उड़ान भरेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा, ‘मैंने जीवन में कई कठिनाइयों को झेला है, जिसने मुझे मजबूत बनाया है, और मैं खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने के लिए बहुत प्रेरित और उत्साहित हूं।’ ‘बिग बॉस 14’ की विनर ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि रोहित शेट्टी के गाइडेंस के साथ वह इस शो की विजेता बनेंगी। वह कहती हैं- ‘रोहित शेट्टी सर के गाइडेंस के साथ, मैंने अपने लिए जितना निर्धारित किया है, उससे ज्यादा हासिल करने में सक्षम होऊंगी।
इसके साथ ही मैं चाहती हूं कि सभी फैंस मेरी इस नई कोशिश में मेरा समर्थन करें।’ बता दें कि रुबीना टीवी की दुनिया की सबसे चहेती अदाकाराओं में एक हैं। हालांकि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद रुबिना के फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ। बिग बॉस शो के बाद रुबीना को कई सारे म्यूजिक में भी देखा गया है। हालांकि अब टीवी की दुनिया से निकल कर बॉलीवुड की तरफ रुख कर चुकी हैं। रुबीना फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।