गुरुवार को प्रतिष्‍ठ‍ित क्रिटिक्‍स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा हुई है। दिलचस्‍प बात यह है कि इसमें RRR के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर को बेस्‍ट एक्‍टर कैटेगरी में नॉमिनेशन म‍िला है। इस कैटेगरी में टॉप क्रूज और ब्रैड पिट भी नॉमिनेटेड हैं। आगामी 16 मार्च को विजेताओं के नाम की घोषणा होगी।

राम चरण और जूनियर एनटीआर बेस्‍ट एक्‍टर के लिए नॉमिनेट

प्रतिष्‍ठ‍ित क्रिटिक्‍स चॉइस सुपर अवॉर्ड में मिला नॉमिनेशन

टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से होगी अवॉर्ड के लिए टक्‍कर

एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘RRR’ के नाम एक और बड़ी उपलब्‍ध‍ि हासिल हुई है। ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड जीत चुकी इस फिल्‍म को ऑस्‍कर-2023 में भी ‘बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। जबकि अब क्र‍िटिक्‍स चॉइस सुपर अवॉर्ड में जूनियर एनटीआर और राम चरण को बेस्‍ट एक्‍टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। खास बात यह है इस अवॉर्ड के लिए दोनों की टक्‍कर टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से होने वाली है। गुरुवार को क्रिटिक्‍स चॉइस अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है और इसमें ‘टॉप गन: मेवरिक’ के लिए टॉम क्रूज और ‘बुलेट ट्रेन’ के लिए ब्रैड पिट को भी बेस्‍ट एक्‍टर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

गुरुवार, 23 फरवरी को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स की वेबसाइट पर नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है। जबकि आगामी 16 मार्च को विजेताओं की घोषणा की जाएगी। दिलचस्‍प है कि इससे पहले भारतीय समयानुसार 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की भी घोषणा होनी है। राम चरण Oscar Awards सेरेमनी के लिए पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं।

राम चरण ने राजामौली को बताया ‘इंडिया का स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग’

एक दिन पहले ही Ram Charan अमेरिका में ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ शो में भी दिखाई दिए। वहां उन्होंने ‘RRR’ की बंपर सक्‍सेस की बात की। राम चरण ने कहा, ‘यह फिल्‍म दोस्‍ती, भाईचारा, सौहार्द और दोनों लीड कैरेक्‍टर्स के बीच संबंधों के बारे में है।’ राम चरण ने इस दौरान एसएस राजामौली को इंडिया का स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग भी बताया है। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे डायरेक्‍टर SS Rajamouli की सबसे बेहतरीन स्‍क्र‍िप्‍टस में से है। उन्हें भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग के रूप में भी जाना जाता है।’

जल्‍द ही इंटरनेशनल फिल्‍म डायरेक्‍ट कर सकते हैं राजामौली

इसी शो में राम चरण ने यह भी इशारा किया है कि राजामौली जल्‍द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट का भी डायरेक्‍शन कर सकते हैं। एक्‍टर ने कहा, ‘हर कोई उन्हें यही बुलाता है, इंडिया का स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग। मुझे उम्‍मीद है कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म के साथ ग्‍लोबल सिनेमा में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं।’

3 मार्च से 200 सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी RRR

ऑस्‍कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के मद्देनजर ‘आरआरआर’ को लेकर एक और बड़ी खबर है। मेकर्स ने घोषणा की है कि 3 मार्च से RRR देश के 200 चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जा रही है। इसके लिए टिकट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही नया ट्रेलर भी जारी किया गया है।