मुंबई । फिल्म आरआरआर ने रिलीज के 16 दिनों के भितर वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए क्रॉस करने वाले देश की तीसरी फिल्म बनकर उभरी है।

उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 1500 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगी, क्योंकि अभी भी थिएटर्स में इसके शो लगे हुए हैं और लोग देखने के लिए आ रहे हैं।एसएस राजामौली की इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी ही प्रभास – तमन्ना भाटिया स्टारर बाहुबली 2 और आमिर खान की दंगल को टक्कर दी है।

बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रचने वाली फिल्म की टीम को इंडस्ट्री से जुड़े लोग ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर  आरआरआर की मिली बंपर सक्सेज की साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने भी राजामौली को दिल खोलकर बधाई दी है और डायरेक्टर की तारीफों के पुल बांधे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘वन इंडिया वन सिनेमा..तब तक एक विशफुल ड्रीम यानी ख्वाहिश थी कि कभी ऐसा होगा…जब तक कि एक शख्स (एसएस राजामौली) साथ नहीं था..कैप्टन आपने इसे फिर से इस सपने को साकार किया…और वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपए का व्यापार किया.।

मैं आपको और आपकी को सैल्यूट करता हूं…’राना दग्गुबाती आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती भी राजामौली के साथ सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं।उन्होंने प्रभास स्टार बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार किया था और शक्तिशाली विलन के रूप में उन्हें भी खूब पसंद किया गया था।लिहाजा वे आरआरआर डायरेक्टर के फिल्ममेकिंग प्रोसेज को भी बेहतर तरीके से जानते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा, एसएस राजामौली की आरआरआर भी डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। मालूम हो कि ‘आरआरआर’ फिल्म पीरियड ड्रामा है, फिल्म की कहानी को कोमाराम भीम और सीताराम राजू के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित है।फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं।