सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जोस बटलर ने कई बार बड़ी पारियां खेली हैं।
मैच की फैंटेसी-11
विकेटकीपर
विकेटकीपर में संजू सैमसन को लिया जा सकता है। उन्होंने पहले ही मैच में होम ग्राउंड पर 82 रन की पारी खेली थी।
बैटर
बैटर्स में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड वॉर्नर और शिमरोन हेटमायर को लिया जा सकता है।
जोस बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले सीजन टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे। हालांकि, पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 9 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए। जयपुर के मैदान में बतौर ओपनर 10 मैच खेले और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
यशस्वी जायसवाल टॉप फॉर्म में है। पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। टीम के लिए पिछले सीजन के 14 पारियों में 625 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल रहे। पिछले मैच में 12 बॉल पर 24 रन बनाए थे।
डेविड वॉर्नर IPL के ऑलटाइम टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले सीजन वॉर्नर 516 रन बना कर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंदों पर 29 रन बनाए।
शिमरोन हेटमायर ने पिछले साल 14 मैचों में 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे। पिछले मैच में वह 7 गेंदों पर 5 ही रन बना सके थे।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और रियान पराग को ले सकते हैं।
मिचेल मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। टी-20 में मिचेल मार्श के नाम 173 मैचों में 84 विकेट भी हैं। वह IPL में 39 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 12 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजी में उन्हें सफलता नहीं मिली।
अक्षर पटेल ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 13 गेंदों पर 161.53 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए थे। उन्होंने 4 ओवर में भी 6.25 की इकोनॉमी रेट से 25 रन ही दिए थे। पिछले सीजन उन्होंने 14 मैचों में 139.41 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए थे।
रियान पराग ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंदों में 148.27 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। पिछले सीजन उन्होंने 7 मैचों में 118.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।