सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लीग स्टेज के 31 मैच खत्म हो चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया। इसके साथ ही लीग में सबसे ज्यादा जीत के साथ टीम ने 12 पॉइंट्स हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जगह बनाई। कोलकाता नंबर-2 पर बरकरार है।
RR के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर हैं। मंगलवार को उन्होंने 1 विकेट लिया, उनके कुल 12 विकेट हो गए हैं। सुनील नरेन शतक के साथ सिक्स हिटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। वहीं, RR के रियान पराग ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे।
आज टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली इसे जीतकर 9वें से छठे नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं गुजरात जीतकर चौथे नंबर पहुंच सकती है।
12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर RR
मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना कर मैच जीत लिया।
राजस्थान के अब तक 7 मैचों में 6 जीत और 1 हार के साथ कुल 12 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम को अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 और मुकाबले जीतने होंगे। टीम 2 मैच जीतने के साथ भी टॉप-4 में जगह बना सकती है, लेकिन उसे रनरेट बेहतर रखना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 पॉइंट्स हैं। बेहतर रनरेट होने के कारण टीम CSK और SRH से ऊपर है, जिनके भी 8-8 पॉइंट्स ही हैं। टीम को क्वालिफाई करने के लिए 4 मैच जीतने होंगे। 3 मैच जीतकर टीम बेहतर रन रेट से भी टॉप-4 में जगह बना सकती है।
गुजरात के पास टॉप-4 में आने का मौका
17वें सीजन में आज गुजरात टाइंटस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। गुजरात के 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार से 6 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल छठे नंबर पर है। दिल्ली को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।
अगर गुजरात की जीत 80 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम हैदराबाद को पीछे कर चौथे नंबर पर भी जा सकती है। फिलहाल KKR और CSK भी 8-8 पॉइंट्स के साथ टॉप-3 में हैं, लेकिन इनका रन रेट गुजरात से बहुत बेहतर है। दिल्ली से हारने पर गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर ही रहेगी।