आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने रेपेचेप राउंड में 6.55.78 का समय लेकर टॉप पर रहे। अब वे 24 सितंबर को फाइनल में हिस्सा लेंगे। एशियन गेम्स चीन के हांगझू में अधिकारिक रूप से 23 सितंबर से शुरू होगा और 8 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं कई इवेंट के क्वालिफाइंग 19 सितंबर से शुरू हो चुका है।
वॉलीबॉल में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में किया उलटफेर
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने एशियन गेम्स में बड़ा उलटफेर किया है। भारतीय टीम ने 3 बार की गोल्ड मेडलिस्ट साउथ कोरिया को 3-2 से हराया। यह पिछले 10 साल में भारत की साउथ कोरिया पर पहली जीत है। टीम की मौजूदा रैंकिंग 73 है, जबकि कोरिया 27वें नंबर की टीम हैं। कोरिया एशियाड के 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। टीम पिछले सीजन में रनरअप रही थी।