सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। चेज, जो पिछले दो वर्षों से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, अब क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने मार्च 2025 में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। ब्रैथवेट की कप्तानी में टीम ने 39 टेस्ट खेले, जिनमें से केवल 10 में जीत मिली, जबकि 22 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

रोस्टन चेज ने आखिरी बार मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था। इसके बाद टीम में उनकी वापसी नहीं हुई। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 13 टेस्ट मुकाबले खेले, लेकिन चेज को मौका नहीं मिला। अब दोबारा टीम में शामिल करते हुए उन्हें सीधे कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चेज पहले एक वनडे और एक टी-20 में भी कप्तानी कर चुके हैं।

25 जून से शुरू होगी कप्तानी की नई पारी
चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जून से ब्रिजटाउन में होगी।

अब तक चेज ने 49 टेस्ट मैचों में 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उन्होंने गेंद से भी 85 विकेट लिए हैं। करियर के शुरुआती 10 टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और बल्लेबाजी औसत 48.53 था, लेकिन बाद में फॉर्म में गिरावट आई।

कप्तानी चयन के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने डेटा-आधारित और साइकोमेट्रिक टेस्ट वाला प्रोसेस अपनाया था। अन्य संभावित नामों में जॉन कैम्पबेल, जोशुआ दा सिल्वा, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जोमेल वारिकन शामिल थे। CWI अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो और कोच डैरेन सैमी ने चेज की लीडरशिप क्वालिटीज की सराहना की और उन्हें खिलाड़ियों का भरोसेमंद नेता बताया।

#वेस्टइंडीजक्रिकेट #रोस्टनचेज #टेस्टक्रिकेट #वेस्टइंडीजकप्तान #क्रिकेटसमाचार #ऑस्ट्रेलियाबनामवेस्टइंडीज