सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के पोल्तावा शहर पर 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसमें 51 लोगों की मौत और 271 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि रूस ने उनके एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और अस्पताल को निशाना बनाया। इस हमले में कई नागरिक मलबे के नीचे दब गए। हमले के बाद पोल्तावा में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अलर्ट सायरन और मिसाइल अटैक के बीच बहुत कम समय था, जिससे लोग बॉम्ब शेल्टर तक नहीं पहुंच पाए। रेस्क्यू ऑपरेशन में 25 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 11 मलबे के नीचे दबे थे।
रूस के टेलीग्राम चैनल ने दावा किया है कि इस हमले का निशाना यूक्रेन का मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्कंदर-M मिसाइल, जिसकी रेंज 500 किमी है, से यह हमला किया गया।
यह हमला तब हुआ जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के अंदर और हमले तेज करने की बात कही थी।