सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हमारे पूर्वज खेलों का महत्व जानते थे। पुरातन काल से भारत, विविध खेल विधाओं एवं पारम्परिक खेलों से समृद्ध रहा है। भारत का खेल क्षेत्र में अपना समृद्ध इतिहास रहा हैं। अतीत के विभिन्न कालखंडों में भारत ने, विश्व के विविध खेलों को भी भारतीयता के साथ समावेशित किया है।
आज भोपाल स्थित सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित “अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रोलर स्केट्स (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2024-25” का शुभांरभ किया।
इस अवसर पर विभिन्न विधाओं की विविध विभूतियों को सम्मानित किया। साथ ही संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हरप्रीत सलूजा, कुलाधिपति प्रीति सलूजा, कुलगुरु एन के तिवारी एवं कार्यकारी निदेशक कोपल सलूजा सहित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पदाधिकारीगण, देश भर से पधारे प्रतिभागी खिलाड़ी, उनके मेंटर्स और प्रबंधक, विभिन्न रैफरी एवं कोच उपस्थित रहे।
#सैम_ग्लोबल_यूनिवर्सिटी #रोलर_स्केट्स #विश्वविद्यालय_खेल #भोपाल #खेल_प्रतियोगिता