आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रोहतक में रुड़की गांव की रहने वाली बॉक्सर प्रवीण हुड्‌डा बुधवार को चीन में चल रहे एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल के लिए खेलेगी। इस दौरान उनका मुकाबला 2 बार वर्ल्ड चैंपियन रही चीनी ताइपे की खिलाड़ी से होगा। इस दौरान प्रवीण हुड्‌डा अपने मुक्के का दम दिखाकर गोल्ड मेडल की तरफ कदम बढ़ाने के लिए रिंग में उतरेंगी।

प्रवीण हुड्‌डा ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पहले ही पक्का कर दिया है। बुधवार को वे सिल्वर मेडल को जीतने के लिए रिंग में उतरेंगी। अगर यह मुकाबला जीतती है तो उनका फाइनल मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए होगा। प्रवीण के सेमीफाइनल मुकाबले पर पूरे देश की नजर है और सभी जीत की दुआ कर रहे हैं।

ओलिंपिक में जगह पक्की की

प्रवीण हुड्‌डा के कोच सुधीर हुड्‌डा ने बताया कि गांव रुड़की की विश्व चैपियन बॉक्सर प्रवीण हुड्डा ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में अपने पंच का दम दिखाते हुए 26 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस में होने वाले ओलिंपिक में जगह पक्की कर ली है। प्रवीण ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में क्वाटर फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान की प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी सितोरा तर्डिबेकोवा को 5-0 से मात देते हुए भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

प्रवीण रणनीति के तहत उतरती हैं रिंग में

कोच सुधीर हुड्‌डा ने बताया कि प्रवीण ने काउंटर पंच खेलते हुए जीत हासिल की है। प्रवीण रणनीति तैयार करके मैच खेलती है। जिसके लिए वे वीडियो देखकर भी प्रतिद्वंद्वी के पारे में जानती है। जिससे अंदाजा हो जाता है कि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की क्या कमजोरी है। उसके हिसाब से रणनीति बनाकर रिंग में उतरती है।

अनेक मेडल किए नाम

इससे पहले भी प्रवीण हुड्‌डा 2019 में नेपाल में आयोजित हुए साउथ एशियन गेम गोल्ड, खेलो इंडिया में गोल्ड, 2019 में जर्मनी में आयोजित हुई वर्ल्ड कप में गोल्ड, 2022 तुर्की सीनियर वर्ल्ड चैपियनशिप में ब्रॉन्ज, जॉर्डन में आयोजित हुई एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड सहित अब तक लगभग 10 बार नेशनल स्तर पर मेडल हासिल कर चुकी है