इंस्टाग्राम पर एक मैसेज के जरिए शुरू हुई रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की लव स्टोरी के खत्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है रोहमन अपना सामान लेकर सुष्मिता का घर छोड़ गए हैं। इन दिनों वे अपने दोस्त के घर पर हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक ही लग रहा था। सुष्मिता के 46वें बर्थडे पर रोहमन ने उन्हें विश भी किया था।

हालांकि इस ब्रेकअप की खबर पर रोहमन, सुष्मिता या दोनों से जुड़े किसी भी करीबी ने कुछ नहीं कहा है। सुष्मिता सेन पिछले ढाई साल से रोहमन को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।