आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में रविवार 8 अक्टूबर को कई रिकॉर्ड्स टूटे। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने। विराट कोहली ने नंबर-3 पर 11 हजार रन पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप की सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले बैटर बने।
इस स्टोरी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के ऐसे ही टॉप-5 रिकॉर्ड्स जानेंगे…
- रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप मैच में कप्तानी करने वाले भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। रोहित की उम्र 36 साल 161 दिन है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा। अजहर ने 1999 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 36 साल 124 दिन थी।
- कोहली के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच, कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श का कैच पकड़ते ही यह कीर्तिमान हासिल किया। कोहली ने वर्ल्ड कप मैच में 15वां कैच पकड़ कर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले के नाम वर्ल्ड कप में 14 कैच हैं।
- वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बैटर बने। वॉर्नर ने 19 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 20 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे।
- कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले नॉन-ओपनर
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले नॉन-ओपनर बैटर बने। कोहली ने 275 मैचों में 113 बार 50+ का स्कोर बनाया है। उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 382 मैच में 112 बार 50+ स्कोर बनाया था।
कोहली ने 85 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उनके नंबर-3 पोजिशन पर बैटिंग करते हुए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 13 हजार रन भी हो गए। वह ऐसा करने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने, उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ही ऐसा कर सके हैं।
- स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 मैचों में यह अचीवमेंट हासिल की। उन्होंने श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा के 26 मैच में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारत की जीत के 5 फैक्टर्स:चेपॉक की कठिन पिच, भारतीय स्पिनर्स और कोहली-राहुल की पार्टनरशिप से हारे कंगारू
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत से शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
छक्का लगाकर भी निराश हुए राहुल:कंगारुओं को भारी पड़ा कोहली का कैच छोड़ना, गर्मी से बेहाल हुए ऑस्ट्रेलियन बैटर्स; टॉप मोमेंट्स
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत की शुरुआत भी खराब रही। हमारी टीम ने भी 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली की मेहनती पारियों ने टीम को जीत दिला दी।