आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फूट-फूटकर रोए थे। ये खुलासा टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एस बद्रीनाथ से बातचीत के दौरान किया है।
ड्रेसिंग रूम का माहौल बताते हुए अश्विन ने कहा, ‘हमें दर्द महसूस हुआ। विराट और रोहित को रोते देखकर बुरा लग रहा था। हमारा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था।
हार के बाद के 3 फोटो
जीत हमारे नसीब में नहीं थी: अश्विन
अश्विन ने कहा, ‘जीत हमारे नसीब में नहीं थी। यह टीम अनुभवी थी। हर किसी को पता था कि उसे क्या करना है और फिर खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं। हर कोई अपना रुटीन और वॉर्मअप जानता है। मेरे ख्याल से दोनों नेचुरल लीडर्स ने टीम में इस तरह की बॉन्डिंग बनाई।’
रोहित ने एडवांस लेवल की लीडरशिप की
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर बात करते हुए अश्विन ने कहा- अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई कहेगा कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा एक शानदार व्यक्ति हैं। वो टीम में प्रत्येक व्यक्ति को समझते हैं। वो जानते हैं कि हममें से हर किसी को क्या पसंद और क्या नापसंद है।
उनकी समझ शानदार है। वो प्रत्येक सदस्य को निजी तौर पर जानने का प्रयास करते हैं। रोहित प्रयास करते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति को रणनीति समझाई जाए। यह भारतीय क्रिकेट में एडवांस स्तर की लीडरशिप है।
हेड-स्मिथ की पारियों से हारा था भारत
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।