आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। टीम ने रविवार को लगातार छठी जीत हासिल की। भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन के अंतर से हराया।
लखनऊ की कठिन पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बैटर्स की अग्नि परीक्षा ली और 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया, जो भारत का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। डिफेंडिंग चैंपियन इसे भी चेज करने में नाकाम रहे।
भारत की इस जीत की बुनियाद रोहित शर्मा (87 रन), सूर्यकुमार (49 रन) और केएल राहुल (39 रन) ने रखी, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप और जडेजा की चौकड़ी ने जीत तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन की बल्लेबाजी दम तोड़ती नजर आई। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आगे मैच का हाल, हार-जीत तय करने वाले फैक्टर्स और पॉइंट्स टेबल…
रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, इंग्लैंड से कोई 30 पार नहीं
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं थी। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का फैसला तब सही साबित हुआ, जब भारतीय ओपनर शुभमन गिल 9 और विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया का स्कोर 27/2 था। आगे 13 रन ही बने थे कि श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 40/3 हो गया।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के इस सीजन में पहली बार दबाव में बल्लेबाजी की और केएल राहुल के साथ सिंगल-डबल लेकर पारी को आगे बढ़ाया। नजर जमने के बाद उन्होंने कुछ बड़े शॉट भी लगाए, लेकिन अपना विकेट नहीं गिरने दिया। रोहित ने मिडिल ऑर्डर पर केएल राहुल के साथ 91 और सूर्यकुमार यादव के साथ 33 रन की साझेदारियां की।
कप्तान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने निचले क्रम में अहम साझेदारियां कीं। बुमराह-कुलदीप ने भी 22 बॉल पर 21 रन बनाए। जवाबी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। पावरप्ले में इंग्लिश टीम ने टॉप-4 बैटर्स के विकेट गंवा दिए थे। इनमें से दो जीरो पर आउट हुए। शमी ने 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। देखें भारत-इंग्लैंड मैच का स्कोरकार्ड
मैच के अहम फैक्टर्स
- टॉस : अंग्रेजों के पक्ष में गिरा सिक्का, रोहित चौथी बार टॉस हारे
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने चौथी बॉल पर टॉस गंवाया, जोकि मैच में अहम फैक्टर साबित हुआ। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और भारत के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। टीम ने भारत जैसी दमदार बैटिंग साइड को 229 रन पर रोक दिया, हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन खुद 129 पर ढेर हो गए।
- पिच स्लो और आउट फील्ड भी गीली
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बैटिंग के अनुकूल नहीं थी। मैच की शुरुआत से ही पिच स्लो थी। इस पर बॉल फंस कर आ रही थी। मैदान का आउट फील्ड भी गीला था। पिच का कठिनाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मैच में चार बैटर डक का शिकार हुए।
भारतीय टीम के टॉप-4 में 3 भारतीय बल्लेबाज 10 रन से कम पर आउट हुए। गिल ने 9, कोहली ने 0 और अय्यर ने 4 रन बनाए। बाद में जडेजा 8 और शमी 1 रन पर आउट हुए। दूसरी ओर इंग्लैंड से जो रूट, बेन स्टोक्स और मार्क वुड शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इंग्लिश टीम से कोई भी बल्लेबाज 30+ का स्कोर नहीं बना सका।