सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। कप्तान रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक लगाया। उनके शतक की बदौलत भारत ने 305 का लक्ष्य 44.3 ओवर में हासिल कर लिया।
रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित के नाम रहा। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी भी लगाई।
साथ ही, जो रूट ने वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पढ़िए दूसरे वनडे के टॉप रिकॉर्ड्स…
- इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम हो गया। रूट ने टेस्ट में 101 और वनडे में 56 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी-20 में जोस बटलर ने 27 फिफ्टी लगाई हैं।
- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस दौरे पर अब तक 5 टी-20 और 2 वनडे मैच खेले। टीम ने हर मैच में 9 या उससे ज्यादा विकेट गंवाए।
- कप्तान रोहित शर्मा ने 11 इंटरनेशनल मैचों के बाद कोई बड़ी पारी खेली। उन्होंने रविवार को 119 रन बनाए।
- वनडे में इंग्लिश टीम ने 99वीं बार 300+ स्कोर बनाया। टीम ने 28वीं बार 300+ रन बनाकर मैच भी गंवाया। वहीं भारत ने 136 बार 300 से ज्यादा रन बनाए, टीम को 27 में हार मिली।
- इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी सीरीज हार है। टीम ने पिछले 20 साल में भारत में लगातार सातवीं वनडे सीरीज गंवाई है।
- रोहित शर्मा बतौर कप्तान 50 वनडे मैचों में से 36 जीत चुके हैं।
1. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू (ODI) भारत ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच से फारुख इंजीनियर ने 36 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया था। वे वनडे में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं। दूसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती हो गए, जिन्होंने 33 साल 164 दिन की उम्र में डेब्यू किया।
2. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बैटर वनडे क्रिकेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वे 258 इनिंग में 338 सिक्स लगा चुके हैं। रिकॉर्ड में पहले नंबर पर पाकिस्तान के शहीद अफरीदी हैं, जिन्होंने 369 इनिंग में 351 छक्के लगाए हैं।
4. रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे फिफ्टी लगाई सीनियर प्लेयर जो रूट अब इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। वे 162 इनिंग में 56 फिफ्टी लगा चुके हैं। रूट ने पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 55 फिफ्टी हैं।
5. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 विकेट लिए जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वे 55 मैच में 119 विकेट ले चुके हैं। रिकॉर्ड में पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 53 मैच में 150 विकेट लिए हैं।
7. भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंचे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ के 48 शतक को पीछे छोड़ा। रोहित के अब 49 शतक हो गए। 100 सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर पहले और 81 सेंचुरी के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
#रोहितशर्मा #विराटकोहली #वनडेक्रिकेट #छक्केरेकॉर्ड #क्रिकेटसमाचार #भारतीयक्रिकेट #खेलखबरें #रिकॉर्ड्स #टीमइंडिया