आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रोहित एंड कंपनी तैयार है। सलेक्शन कमेटी ने टूर्नामेंट से एक महीने पहले यानी 5 सितंबर को 15 सदस्यीय दल घोषित किया था, जिसमें 7 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज थे।

इसके बदलाव होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अगर हम भारतीय ब्रिगेड को देखें तो इसमें अनुभव और यूथ का अच्छा मेल है। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे हैं जो 250+ वनडे खेलने का अनुभव रखते हैं। ये दोनों 10 हजार से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं।

वैसे, 13वें वनडे वर्ल्ड कप के सभी स्क्वॉड को देखा जाए तो उसमें सिर्फ दो 10 हजारी बल्लेबाज हैं और दोनों भारत के पास हैं। वहीं, शतक जमाने में भी हमारे बल्लेबाज अन्य सभी टीमों से आगे हैं।

अगर 2010 के बाद से अब तक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा 142 शतक जमा चुके हैं। द. अफ्रीका 111 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हमारे शुभमन, इशान, केएल राहुल दोहरा शतक लगा चुके हैं।

वहीं, बॉलिंग में मौजूदा टीम में शामिल भारत के चार गेंदबाज 100+ विकेट ले चुके हैं। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है, जिसके 4 गेंदबाजों के पास इतना अनुभव है। वहीं, पाक के पास इतना अनुभवी गेंदबाज कोई नहीं है। आइए जानते हैं हमारे वर्ल्ड कप स्टार्स के बारे में, जिनके कंधों पर देश को तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने का जिम्मा रहेगा…

रोहित शर्मा (कप्तान): वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज

2006 में देवधर ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में उतरे। उनका तीसरा वर्ल्ड कप।

250 वनडे में 48.69 की औसत से 10031 रन। 30 शतक, 51 अर्धशतक।

सर्वाधिक स्कोर 264 रन है, जो रिकॉर्ड है। वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज। रिकॉर्ड 286 छक्के लगा चुके।

हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान): वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने में दूसरे नंबर पर हैं

2013 में मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू डेब्यू। इस बार दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे।

82 वनडे में 110.21 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन। 11 अर्धशतक, बेस्ट 92*।

वनडे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दूसरे भारतीय हैं।

विराट कोहली: इस बार वर्ल्ड कप में जितने खिलाड़ी खेल रहे, उनमें सर्वाधिक रन इनके

2006 में रणजी से शुरुआत करने वाले कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे अनुभवी भारतीय। चौथा वर्ल्ड कप होगा।

280 वनडे में 13027 रन, जिसमें 47 शतक, 65 फिफ्टी।

हाईएस्ट 183 है।इस बार वर्ल्ड कप में जितने खिलाड़ी खेल रहे, उनमें सर्वाधिक रन, शतक, अर्धशतक का रिकार्ड।

शुभमन गिल: 6 साल पहले ही घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरे

2017 में देवधर ट्रॉफी में पंजाब की ओर से डेब्यू। यह पहला वर्ल्ड कप होगा।

24 साल के शुभमन 2023 में 5 शतक लगा चुके हैं। 35 मैच में 66.10 की औसत से 1917 रन बना चुके हैं।