सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीते शनिवार रात को हुई एक घटना में एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के आरोप लगे थे। उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो कुछ लोगों के बीच फंसी, उनसे बहस करती नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं रवीना पर गाली-गलौज और मारपीट के आरोप भी लगे थे।
बहरहाल, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से यह लिखित में दिया गया था कि उन्हें अब एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है। अब इस मामले में रवीना ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। रवीना ने उनका साथ देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस भावुक कर देने वाले प्यार, विश्वास और सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया! कहानी का सार है? अब निकलवाओ डैशकैम और सीसीटीवी!
जानिए क्या था पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में रवीना और आरोप लगाने वालों के बीच आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया और कोई पुलिस एक्शन नहीं हुआ। रवीना के मामले पर, मुंबई के जोन 9 डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया था कि रवीना अपने घर आ रही थीं। ड्राइवर उनकी गाड़ी रिवर्स कर रहा था। तभी पीछे आ रही महिला गुस्से में आ गई… उसने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी ठीक से चलाओ।
उस महिला को गाड़ी ने टच तक नहीं किया पर वो गुस्से में आकर काफी खराब बोलने लगीं। रवीना जब बाहर आईं तो इसी पर बहस शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि हमारे पास अभी कोई कम्प्लेंट दर्ज नहीं हुई है। किसी भी पार्टी ने कम्प्लेंट नहीं कराई है। किसी को चोट लगने की खबर भी नहीं मिली है।