सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बैंगलोर के एचएएल चेयर प्रोफेसर राधाकांत पाढ़ी, आईसेक्ट के सचिव सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलगुरु आर.पी. दुबे एवं अन्य शिक्षाविद शामिल हुए। समारोह में इंडोनेशिया के रसाचार्य ई. मादे धर्मयश को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय प्रदेश में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों से भी जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल के भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।


निदेशक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि डिग्री केवल एक प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जिस प्रकार से छात्रों को नवाचार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
समारोह में निदेशक राधाकांत पाढ़ी ने अपने दीक्षांत भाषण में कहा कि विज्ञान, शोध और तकनीकी दक्षता के माध्यम से ही हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान एवं रचनात्मकता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने कहा कि विश्वविद्यालय गुरुदेव टैगोर के शैक्षणिक आदर्शों पर कार्य करते हुए लगातार एनआईआरएफ रैंकिंग में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। उन्होंने छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई।
समारोह में वर्ष 2022, 2023 और 2024 के 362 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें 60 गोल्ड मेडल, 183 पीएचडी, 52 स्नातकोत्तर एवं 67 स्नातक उपाधियां शामिल थीं। समारोह में शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक विमोचन और राष्ट्रगान सहित अनेक गरिमामयी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस आयोजन ने रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक समन्वय की झलक प्रस्तुत की।

#रबीन्द्रनाथ_टैगोर_विश्वविद्यालय #दीक्षांत_समारोह #आरएनटीयू #दीक्षांत2025 #विश्वविद्यालय_समारोह