सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के लिए गर्व का क्षण तब आया जब दो एनसीसी नेवल विंग कैडेट्स ने कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड (आरडीसी) 2025 में हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। अपने शानदार प्रदर्शन के बाद लौटने पर विश्वविद्यालय परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एआईसी-आरएनटीयू और आईक्यूएसी के निदेशक नितिन वत्स, प्रो-वाइस चांसलर संजीव गुप्ता, रजिस्ट्रार संगीता जौहरी, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल, एनसीसी इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण और साथी छात्र उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिवार ने कैडेट्स को फूल मालाओं से सम्मानित किया और उनके साहस, समर्पण और अनुशासन की सराहना की।
गणतंत्र दिवस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस कैंप (RDC) के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लगभग छह महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद दिल्ली में कर्तव्य पथ पर शामिल कैडेट्स हीरालाल कुमार को बेस्ट इन ड्रिल के लिए स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया वही पीओ कैडेट नीलेश साहू ने पीएम रैली में भाग लिया। दोनों ही कैडेट्स को प्रदेश वापस आने पर मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगू भाई पटेल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मेडल दे कर सम्मानित किया गया।एआईसी-आरएनटीयू और आईक्यूएसी के निदेशक नितिन वत्स, प्रो-वाइस चांसलर संजीव गुप्ता ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। यह उनकी मेहनत, लगन और प्रशिक्षण का परिणाम है। हम अपने सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हैं कि वे आगे भी इसी तरह उत्कृष्टता की ओर बढ़ें और राष्ट्रसेवा में योगदान दें।
निदेशक संगीता जौहरी ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए बताया कि परेड में हिस्सा लेना न केवल कैडेट्स के लिए गर्व का विषय था, बल्कि यह विश्वविद्यालय और पूरे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी डायरेक्टरेट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। विश्वविद्यालय एनसीसी कैडेट्स को भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी एनसीसी से जुड़ें और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। वहीं एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल ने कहा कि हमारे कैडेट्स का यह सफर उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का परिणाम है। एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की सीख देती है।
कैडेट्स ने साझा किए अपने अनुभव
आरडीसी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय यात्रा रही, जिसमें हमें अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की गहरी सीख मिली। देश के सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के साथ परेड करने का अवसर पाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल
कैडेट्स की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा। साथी विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने कैडेट्स का जोश और तालियों के साथ स्वागत किया।
#आरडीसीपरेड #नेवलकैडेट्स #RNTU #एनसीसी