सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के युवाओं को राजनीतिक नेतृत्व के लिए ज्ञान और दक्षता प्रदान कर उनमें राजनीति को एक प्रोफेशन के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा हेतु सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स (CSSP) कानपुर तथा रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (RNTU) भोपाल ने संयुक्त पहल करके इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल पॉलिटिक्स की स्थापना की है जिसके द्वारा ‘राजनीतिक नेतृत्व’ और ‘राजनीति के क्षेत्र में बहुत सारे रोजगार’ के कार्यक्रम संचालित करने का प्रस्ताव है। आज पहले पाठ्यक्रम ‘सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन पॉलिटिकल लीडरशिप’ का पंजीकरण प्रारंभ हुआ है”।
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए CSSP के निदेशक ए के वर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य ऐसे नेतृत्व वर्ग को गढ़ने का है जो सामयिक राजनीति की अन्यान्य विकृतियों से अपने को बचाते हुए एक नैतिक, जवाबदेह और पारदर्शी नेतृत्व दे सकें, वे सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, राष्ट्रीय राजनीति में हों या स्थानीय राजनीति में उनके अन्दर नेतृत्व के गुण इस प्रकार निरूपित हों कि उन्हें जनादेश देने वालों में उनके प्रति आदर और श्रद्धा का भाव हो, वे पसंद के नेता बन सकें, मजबूरी का विकल्प नहीं।
निदेशक वर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की रचना साहित्य, कला, कौशल, विज्ञान, और कंप्यूटर के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के चांसलर संतोष चौबे के सहयोग से देश के नामचीन राजनीति वैज्ञानिकों यथा केसी सूरी, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद, गोपा कुमार, कुलपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय कासरगोड, केरल, रामशंकर, कुलपति, पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल, कर्नल अमित भार्गव, संध्या चतुर्वेदी, कानपुर यूनिवर्सिटी, अजीत फडनिस, आई आई एम इंदौर, प्रो प्रतीप चट्टोपाध्याय, कल्याणी यूनिवर्सिटी कल्याणी, पश्चिम बंगाल, संजय कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित नलिन कुमार, अमिताभ सक्सेना, संगीता जौहरी व एस के वर्मा जैसे व्यावसायिक विशेषज्ञों द्वारा गहन मंथन के बाद किया गया है।
पाठ्यक्रम को लागू करने के पीछे आरएनटीयू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे और कुलसचिव संगीता जौहरी ने बताया कि प्रतिभागियों को नेतृत्व के लिए आवश्यक गुणों, नेतृत्व की विविध शैलियों, राजनीतिक संचार, क्रिटिकल थिंकिंग अप्रोच, राजनीतिक व्यवस्था का कार्यकरण, विधायी व चुनावी प्रक्रियाएं, चुनाव प्रबंधन, वित्त प्रबंधन आदि के गुरों को सिखाते हुए उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने तथा नैतिक नेतृत्व देने हेतु उद्यत किया जायेगा।
ऑनलाइन मोड में संचालित होने वाला यह पाठ्यक्रम सशुल्क AISECT LEARN के प्लेटफोर्म पर उपलब्ध होगा जिसमें कोई भी व्यक्ति जिसे लिखने और पढने की सामान्य जानकारी है और उसे मोबाइल, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप चलाने आता है अपना पंजीकरण करा सकता है। ऑनलाइन मोड में होने के कारण प्रतिभागियों को पूरी स्वतंत्रता होगी कि वे अपनी सुविधानुसार कभी भी पाठ्यक्रम के प्री रिकार्डेड वीडियो को सुन सकें और अपने आचरण में उतार सकें। पाठ्यक्रम के अंत में एक असेसमेंट टेस्ट होगा जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को CSSP-RNTU द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिसके बाद प्रतिभागियों के लिए सक्रिय राजनीति के साथ साथ राजनीतिक सलाहकार, कैम्पेन मेनेजर, स्लोगन राइटर, स्पीच राइटर, फण्ड मेनेजर जैसे अनेकों रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
पाठ्यक्रम में पंजीकरण हेतु निम्नलिखत लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :
#RNTU #CSSP #राजनीतिकशिक्षा #लीडरशिपकोर्स