सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आरकेडीएफ ग्रुप के 31वें स्थापना दिवस और चेयरमैन सुनील कपूर के 68वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाभा यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न पर्यावरणीय और सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 68 औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिसका शुभारंभ कुलगुरु डॉ. दिलीप कुमार डे ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


मातृ छाया संस्थान में जरूरतमंद शिशुओं की मदद
भाभा यूनिवर्सिटी की सोशल सर्विस टीम के सदस्य दीपा बक्शी, तृप्ति अरजरिया, कविता पड़ेगांवकर, रजनी देशपांडे एवं पूजा विश्वकर्मा ने मातृ छाया संस्थान में नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। इसमें फॉर्मूला मिल्क, डायपर्स, हिमालय किट्स, बेबी फूड, दवाइयां, बेडशीट्स और कपड़े शामिल थे।


संस्थान के प्रबंधक ने भाभा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील कपूर के जन्मदिवस पर केक काटकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर कुलगुरु दिलीप कुमार डे, सीईओ प्रसाद पिल्लई एवं कुलपति श्याम पाटकार ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और आगे भी इस प्रकार के कार्यों को जारी रखने की प्रेरणा दी।
पर्यावरण और सेवा का संगमफार्मेसी संकाय के डीन शैलेश घटवारी ने कहा कि यह हरित पहल केवल एक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
सामाजिक सेवा के तहत अन्य पहल
डॉ. कपूर के जन्मोत्सव के अवसर पर रामनाथ कपूर जन कल्याण सामाजिक समिति द्वारा भी विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं –
भोपाल शहर में निर्धन व्यक्तियों को कंबल वितरण।
कोलार, ईश्वर नगर और शाहपुरा में दो दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैंप।
वृद्धाश्रमों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण।
अनाथालयों में अनाज और दैनिक उपयोगी वस्तुओं का दान।
इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की सहायता करना और सुनील कपूर के सेवा और समर्पण के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है।

#आरकेडीएफ #स्थापनादिवस #सुनीलकपूर #शिक्षा #विश्वविद्यालयकार्यक्रम