सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से जीत लिया। इस मैच के जीत के हीरो रियान पराग रहे।
उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौकों ओर 6 छक्कों की मदद से 45 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पराग ने अवॉर्ड लेने के बाद खुलासा किया कि पिछले तीन दिनों से वह बिस्तर में थे और पेन किलर खा रहे थे। हालांकि, उन्होंने पेन किलर लेने की वजह नहीं बताई।
पराग ने मैच के बाद कहा, ‘इमोशन्स अब काबू में हैं, मां यहां हैं, उन्होंने पिछले 3-4 सालों में मेरा संघर्ष देखा है। मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है। चाहे मैं 0 पर आउट हो जाऊं या नॉट आउट रहूं, यह नहीं बदलेगा। मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी शानदार रहा था और इससे मदद मिलती है।’
पराग ने आखिरी ओवर में राजस्थान के लिए बनाए 25 रन
पराग ने आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे। यह ओवर राजस्थान रॉयल्स के लिए गेम चेंजिंग रहा। एनरिक नॉर्त्या के इस ओवर में पराग ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। दूसरी गेंद को भी चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। चौथी गेंद पर फिर एक बार चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर इस ओवर का दूसरा छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर एक रन लिया।
राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया था 185 रन का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को 185 रन का टारगेट दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई। इस तरह राजस्थान ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया।
आवेश बोले- आखिरी ओवर में हर वाइड यॉर्कर से पहले लिए 5 सेकेंड
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आवेश खान ने कहा कि आखिरी ओवर में हर वाइड यॉर्कर फेंकने से पहले उन्होंने सोचने और उस पर अमल करने के लिए 5 सेकेंड का समय लिया। दरसअल 185 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। क्रीज पर अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स पर मौजूद थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से आखिरी ओवर आवेश खान कर रहे थे।
आवेश ने ओवर की पहली गेंद स्टब्स को वाइड यॉर्कर फेंकी। इस पर स्टब्स केवल एक रन ही ले पाए। दूसरी गेंद भी आवेश ने यॉर्कर फेंकी और अक्षर एक भी रन नहीं ले पाए। तीसरी गेंद भी ऑफ साइड के बाहर डाली और अक्षर एक रन लेने में सफल हुए। चौथी गेंद पर भी स्टब्स एक रन लेने में ही सफल हुए। पांचवीं गेंद पर अक्षर कोई भी रन नहीं ले सके और आखिरी गेंद पर एक रन ले पाए।
इस तरह 17 रन का बचाव करने आए आवेश ने केवल 5 रन दिए और दिल्ली को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।