आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद आज यानी 1 नवंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सबा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए रोमांटिक नोट लिखा।
इस नोट के जरिए ऋतिक ने सबा के प्रति अपना प्यार जताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के साथ उन्हें घर जैसा सुकून मिलता है।
ऋतिक बोले- आपके साथ सेफ फील करता हूं
ऋतिक ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां हमें सुकून मिले। ऐसी पार्टनरशिप ढूंढते हैं जहां हम इंस्पायर्ड और सेफ फील करें।
ऐसा पार्टनर जिसके साथ हम दिल खोलकर जिंदगी से कह सकें कि बताओ तुम और क्या क्या देने वाली हो? हम आने वाले एडवेंचर के लिए तैयार हैं…’
एक्टर ने आगे लिखा, ‘मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही फील करता हूं। घर जैसा.. जहां से एडवेंचर की शुरुआत होती है। तुम जैसी हो वैसी होने के लिए शुक्रिया, चलो एक नए एडवेंचर पर निकलते हैं.. हैप्पी बर्थडे माय लव।’
प्रीति जिंटा ने भी बर्थडे विश किया
ऋतिक की इस पोस्ट पर कई फैंस और सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। फैंस इसे ऋतिक का अब तक का सबसे रोमांटिक पोस्ट बता रहे हैं। वहीं प्रीति जिंटा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में सबा को बर्थडे विश किया है।
2021 से डेट कर रहे हैं ऋतिक-सबा
ऋतिक और सबा एक दूसरे को 2021 से डेट कर रहे है। दोनों अब पब्लिकली एक दूसरे के प्रति प्यार जताने में हिचकिचाते नहीं हैं। दोनों कई इवेंट्स, पार्टीज और फैमिली हॉलीडे में भी साथ नजर आए हैं।
इसके अलावा दोनों एक-दूसरे से जुड़े पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऋतिक और सबा की उम्र में 11 साल का अंतर है। जहां सबा 38 की हैं, वहीं ऋतिक 49 के हैं।
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी फाइटर
वर्क फ्रंट पर ऋतिक की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ है। यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होनी है। इसमें ऋतिक इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर पैटी के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगे