अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), वरुण शर्मा (Varun Sharma)और कुशा कपिला (Kusha Kapila )स्टारर अमेजन का शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) अक्सर चर्चा में रहता है। शो में कई सेलेब्स आते हैं, जिन पर अलग अलग आरोप लगाए जाते हैं और खूब मस्ती मजाक की जाती है। शो में एक पक्ष के वकील रितेश होते हैं तो दूसरे पक्ष के वकील वरुण, वहीं कुशा बतौर जज नजर आती हैं। ऐसे में हाल ही में शो में करण जौहर (Karan Johar) पहुंचे, जिनकी खूब टांग खिंचाई की गई। ऐसे ही बातों बातों में करण ने कहा दिया कि कभी कभी वो एक्टर में टैलेंट ढूंढते हैं लेकिन मिलता नहीं है।

नेपोटिज्म को लेकर खबरों में रहते हैं करण
बता दें कि करण जौहर अक्सर ही बॉलीवुड और नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर खबरों में रहते हैं। करण को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि स्टार किड्स को ही मौका देते हैं और उन्हें प्रमोट करते हैं। ऐसे में हाल ही में करण अमेजन मिनी टीवी के शो केस तो बनता है पर पहुंचे और एक बार फिर यही आरोप उन पर लगा। इस बार रितेश देशमुख ने शो में अपने वकील के किरदार के साथ करण पर आरोप लगाए और खूब मस्ती की।

एक्टर को कास्ट करते हुए क्या देखते हैं?
शो में रितेश ने करण जौहर से कहा, ‘मुझे बताए कि आप जब किसी एक्टर को कास्ट करते हैं, तो आप क्या देखते हैं- गुड लुक्स,गुड लुक्स और गुड लुक्स।’ इस पर करण जौहर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मैं एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट भी देखता हूं। कभी कभी मैं टैलेंट, टैलेंट और टैलेंट भी देखता हूं मगल वो कभी मिलता नहीं है।’ इस बयान के बाद करण जौहर चर्चा में आ गए हैं।

कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में करण
बता दें कि इन दिनों करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर खबरों में बने हुए हैं।शो से जुड़े कई क्लिप्स बीते कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं। एक ओर जहां इस सीजन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो वहीं हर एपिसोड में किसी न किसी वजह से आलिया का जिक्र भी हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि करण जौहर अक्सर अपने बेबाक अंदाज को चलते चर्चा में रहते हैं।