सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल की एनसीसी कैडेट कु. रिशिका तंवर ने जम्मू के पहलगाम में आयोजित 96वां राष्ट्रीय साहसिक शिविर सफलतापूर्वक पूरा कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
यह उपलब्धि कैडेट ने 4 एम.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी भोपाल के कर्नल हर्ष मोहन प्रिंजा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्राप्त की। इस शिविर में कैडेट रिशिका को उनकी एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट भागीदारी हेतु विशेष मान्यता पुरस्कार प्रदान किया गया।
महाविद्यालय परिवार और 4 एम.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी, भोपाल ने रिशिका को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि समूचे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है और निश्चित रूप से आने वाले समय में अन्य कैडेट्स के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
#रिशिका_तंवर #एनसीसी #राष्ट्रीय_साहसिक_शिविर #भोपाल #महिला_सशक्तिकरण #मध्यप्रदेश #सरोजिनी_नायडू_महाविद्यालय