आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं। पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाने के दौरान पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया था। पंत को सिर और पैर में चोट आई थी। उनके घुटने का भी ऑपरेशन हुआ था। पंत अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं। पंत ने जिम में ट्रेनिंग करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वेट उठाने के साथ ही साइक्लिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिल्ली ने किया है रिटेन
पंत एक्सीडेंट के बाद करीब 1 साल से क्रिकेट से दूर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर कप्तान 2024 IPL के लिए रिटेन किया है। उम्मीद है कि पंत IPL2024 से वापसी कर सकते हैं। IPLका अगला सीजन मार्च-अप्रैल में हो सकता है। ऐसे में 3-4 महीने ही बचे हैं। उम्मीद है कि पंत IPLसे पहले पूरी तरह से रिकवर कर लेंगे। 2024 IPL के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है।
दिल्ली से घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।
एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।
10 फरवरी को पंत ने रिकवरी का डाला था पहला वीडियो
पंत ने चोट के बाद अपनी रिकवरी का पहला वीडियो 10 फरवरी को डाला था। वह छत पर स्टिक के सहारे चलते दिखे थे। पंत कई बार अपने रिकवरी को लेकर फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना:10 दिसंबर को पहला टी-20; टेस्ट टीम में शामिल रोहित-विराट 20 दिसंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया बुधवार सुबह रवाना हो गई। टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और उनका सहयोगी स्टाफ भी गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को पहले तीन टी-20, उसके बाद तीन वनडे और आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
क्या धोनी- युवी की जगह ले सकते हैं रिंकू:अभिषेक नायर बोले- कंसिस्टेंसी उनकी सबसे बड़ी ताकत, हमेशा सीखने पर देते हैं ध्यान
IPL-2023 में गुजरात के खिलाफ आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के…ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी-20 की आखिरी बॉल पर छक्का और दूसरे में 9 बॉल पर 31 रन। ये पारियां भारत के भावी फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह की दावेदारी को मजबूत कर रही हैं।