आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया। डच टीम से बास डे लीडे ने 4 विकेट लेने के साथ 67 रन भी बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की।
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ नीदरलैंड के पॉल वान मीकरन से भिड़ गए। मोहम्मद नवाज कन्फ्यूजन में रन आउट हो गए, वहीं बास डे लीडे ने छक्का लगाने के बाद रऊफ को आंख मारी।
तो चलिए इस मैच के ऐसे ही बेहतरीन मोमेंट्स को जान लेते हैं…
- बॉलिंग करते हुए गिर गए मीकरन
नीदरलैंड के पेसर पॉल वान मीकरन बॉलिंग के दौरान पिच पर गिर गए। पहली पारी में 14वें ओवर की चौथी बॉल मीकरन ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ पर फेंकी। मोहम्मद रिजवान ने इसे फाइन लेग पर एक रन के लिए धकेला, लेकिन फॉलो थ्रू में मीकरन बैलेंस मेंटेन नहीं कर सके और पिच पर ही गिर गए। हालांकि, वो कुछ देर बाद फिर खड़े हुए और पूरी शिद्दत के साथ अपने बॉलिंग मार्क की तरफ बढ़ गए।
- कन्फ्यूजन में रन आउट हुए मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज कन्फ्यूजन में रन आउट हो गए। 47वें ओवर की दूसरी बॉल आर्यन दत्त ने फुल लेंथ फेंकी। शाहीन अफरीदी ने रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन बॉल शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के पास चली गई।
नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नवाज ने रन दौड़ना शुरू कर दिया, लेकिन शाहीन अपनी क्रीज से नहीं निकले। नवाज वापस क्रीज में लौटे, इतने में फील्डर ने बॉलर की तरफ थ्रो फेंक दिया। लेकिन गेंद बॉलर से लगकर मिड-ऑन की ओर चली गई। दोनों बैटर्स फिर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान बॉलर ने बॉल उठाकर नवाज के एंड पर थ्रो कर दिया। नवाज क्रीज से दूर थे और 39 रन बनाकर आउट हो गए।
- रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की
पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की। दूसरी पारी में ड्रिंक्स के दौरान रिजवान नमाज अदा करते नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक खत्म होने के बाद रिजवान ने फिर विकेटकीपिंग शुरू की।
रिजवान इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान नमाज अदा कर चुके हैं। 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी उन्होंने नमाज अदा की थी।
- हारिस रऊफ ने 3 गेंद पर 2 विकेट झटके
हारिस रऊफ ने दूसरी पारी के 27वें ओवर में 3 ही गेंद पर 2 विकेट झटके। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर तेजा निदमनुरु और चौथी गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा।
इसी ओवर में इफ्तिखार अहमद ने आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल हारिस रऊफ ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। साकिब जुल्फिकार ने बैकफुट पंच किया, लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में चली गई। यहां खड़े इफ्तिखार ने आसान कैच छोड़ दिया।
इफ्तिखार अगर कैच पकड़ लेते तो हारिस को एक ही ओवर में 3 विकेट मिल जाते। वह इस ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर भी विकेट ले चुके थे।
- बास डे लीडे ने छक्का लगाकर रऊफ को आंख मारी
नीदरलैंड के बास डे लीडे छक्का लगाने के बाद हारिस रऊफ को आंख मारते नजर आए। 29वें ओवर की तीसरी बॉल रऊफ ने 149 किमी की स्पीड से बाउंसर फेंकी, इसे लीडे मिस कर गए। अगली गेंद रऊफ ने फिर बाउंसर फेंकी, इस बार लीडे ने स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का लगा दिया। शॉट लगाने के बाद लीडे रऊफ को आंख मारते नजर आए।
दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी बाउंसर वॉर देखने को मिला था। तब रऊफ की बॉल लीडे के हेलमेट पर लगी था। चोट गंभीर थी और लीडे की आंख के निचले हिस्से से खून निकल आया था। लीडे ने इस बार छक्का लगाकर हारिस से हिसाब बराबर कर लिया।