लास एन्जेल्स । अमेर‍िकी पॉप स्टार रिहाना का लेटेस्ट फोटोशूट इन दिनों चर्चा में है। रिहाना ने एक मैगजीन कवर के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है। मैगजीन की 30वीं सालगिरह पर रिहाना ने न्यूड होकर बेहद बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवाया है। इसके अलावा रिहाना के दो अन्य ग्लैमरस कवर शॉट्स मैगजीन में छपे हैं, जिसे देख आप भी रिहाना की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
इस सर्पेंटाइन कवर में रिहाना बर्बरी आउटफ‍िट में देखी जा सकती हैं। गले से लेकर पांव की एड़‍ियों तक, रिहाना गोल्ड स्केल्स, लॉन्ग स्लीव्स और स्क‍िन टाइट लुक फिन‍िश‍िंग वाले ड्रेस में बोल्ड लुक दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स पहनी है। दूसरे बर्बरी क्लैड कवर शूट में रिहाना ने ऑल व्हाइट आउटफ‍िट पहना है। ब्रांड सिग्नेचर कोट, थाई-हाई बूट्स और स्ट्रैपी बिकिनी में रिहाना का बॉसी अंदाज झलक रहा है। तीसरे कवर में रिहाना के हेयरस्टाइल को हाइलाइट किया गया है। उन्होंने बेहद ऊंची विग को ग्रीन ट्रक्रर हैट के साथ कंप्लीट किया है।
न्यूड फोटोशूट में रिहाना ने ब्लॉन्ड ड्रेडलॉक्स से अपनी बॉडी को कवर किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने गिल्ड ब्रेस्टप्लेट और फेदर्ड ग्लेड‍िएटर हेडड्रेस पहना है। मैग्जीन के कवर पर रिहाना की यह तस्वीरें तहलका मचा रही हैं। रिहाना के मेकअप लुक्स डेनियल सैल्ट्राम ने क्रिएट किया है। उनके हेयरस्टाइल्स को यूसुफ विलियम्स ने यूनीक टच दिया है। मैगजीन के इस सेल‍िब्रिटी इशू में रिहाना की कई और भी बेहतरीन फोटोज देखी जा सकती हैं। रेड गाउन, गोल्डन बॉड‍िस और मेटल हेडगियर वाले आउटफ‍िट, ब्लैक ड्रेस विद फ्र‍िंज कटआउट एंड ब्लैक शैंडेल‍ियर, ये सभी रिहाना ने अपने इस मैगजीन फोटोशूट के लिए अपनाए हैं। मैगजीन के 30वें एन‍िवर्सरी का यह इशू 16 सितंबर को मार्केट में उतारा जाएगा।