मुंबई । एक्टर अली फजल बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के संग ब्याह रचाने जा रहे हैं। दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से कपल की वेडिंग लंबे समय से पोस्टपोन हो रही है।इन्हीं सब के बीच अब कपल की शादी को लेकर जो अपडे्स सामने आईं, उसके अनुसार, ऋचा इसी साल अली फजल से शादी करेंगी।एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वेडिंग प्लानिंग को लेकर ऋचा ने बातें की और बताया कि वह अपने तरीके इसे अंजाम देना चाहती हैं।
ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी, प्रोफेशनल लाइफ और अपने बॉयफ्रेंड अली फज़ल के बारे में बातें की।इस दौरान जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो, अदाकारा ने कहा कि उनकी शादी 2020 से ही कार्ड पर है।रिपोर्ट के अनुसार, ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब भी दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा, तो महामारी जैसी कई समस्याओं के कारण उन्हें अपनी शादी कई बार पोस्टपोन करना पड़ा।इसलिए वह इस साल कुछ करना चाहते हैं। बातचीत में ऋचा ने आगे कहा, ”जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो एक नया कोविड-19 वैरिएंट आ जाता है।
2020 में हमने इसके लिए वेन्यू भी बुक कर लिया था, लेकिन पहली लहर आई, उसके बाद लॉकडाउन और तबाही हुई। दूसरी लहर का अनुभव भारत में सबसे खराब रहा, जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी तो शादी भी हो गई।बाद में देखते हैं, किसकी कितनी टिकती है। खैर! हम इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
हम इसके लिए जरूर समय समय निकालेंगे और तारीखें तय करेंगे .” आपको बता दें कि ऋचा और अली एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते।पावर कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए फैंस का मनोरंजन करता है।इसके अलावा दोनों एक दूसरे की तारीफें करना भी नहीं भूलते।कपल को अक्सर बॉलीवुड की पार्टी, इवेंट से लेकर अन्य चीजों में एक साथ भाग लेते हुए देखा जाता है।