सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संजय लीला भंसाली की हालिया वेब सीरीज हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया है। सीरीज में उनके काम को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया है। अब हालिया इंटरव्यू में ऋचा ने खुलासा किया है कि सीरीज में किरदारों ने जो ज्वेलरी पहनी है, वो सभी असली हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इन ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में है।

ऋचा बोलीं- ज्वेलरी के पैसों से एक अलग फिल्म बना सकती हूं

सुचरिता त्यागी को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने हीरामंडी में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया- इस सीरीज में दिखाए गए सभी कपड़े और ज्वेलरी असली हैं। इन सब की कीमत भी करोड़ों रुपए है। अगर मैं ये सब पहनकर भाग जाऊं, तो मैं अपनी खुद की एक और फिल्म बना सकती हूं।

सीरीज में दिखाए गई ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि किरदारों के कपड़े भी बहुत महंगे हैं। इन कपड़ो को रिम्पल-हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया है। रिम्पल-हरप्रीत नरूला को शानदार ब्राइडल कपड़ो के लिए जाना जाता है। इन दोनों ने ही फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह का पोशाक डिजाइन किया था।

संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में ऋचा चड्ढा के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, फरीदा जलाल जैसे कई बड़े कलाकार अहम किरदार में नजर आए हैं।

जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी ऋचा

ऋचा ने फरवरी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब खबर है कि वो जुलाई में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों ऋचा प्रेगनेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं और लगातार अपनी सीरीज हीरामंडी का प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन खत्म होते ही वो अपने बच्चे पर फोकस करेंगी।

ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘हीरामंडी’ के बाद अब वो ‘मिर्जापुर 3’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।