आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मासूटिकल साइंस विभाग द्वारा डिज़ाइन टूल्स द्वारा फार्मा प्रोडक्ट की गुणवत्ता एवं उसके लिए रोडमैप विषय पर
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में किया जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ अनील सहस्त्रबुद्धे(चेयरमैन नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम एवं एनबीए),विशेष अतिथि डॉ राजेन्द्र काकड़े(एआईसीटीई एडवाइजर ) डॉ सतीश उपाध्याय (एसोसिएट प्रेसिडेंट मैनकाइंड फार्मा) ,डॉ अनील अग्रवाल(वाईस प्रेसिडेंट पार फार्मा) थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील कुमार ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि कोविड 19 की महामारी के दौरान भारत ने स्वदेशी वेक्सीन तैयार कर न केवल भारत अपितु विश्व के अनेक देशों को उसकी आपूर्ति कर लोगों के प्राणों की रक्षा की तथा वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को चरितार्थ किया। आज फार्मेसी का क्षेत्र अपने शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादों की डिस्कवरी कर मानवता की रक्षा कर रहा है।
इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र काकड़े ने कहा कि आज यूएसए में चालीस प्रतिशत जेनेरिक ड्रग भारत के उपयोग किये जा रहे हैं।भारत के वैज्ञानिकों ने अपने शोध को सम्पूर्ण मानवता के लिए अर्पित कर दुनिया मे मिसाल कायम की है।आज फार्मासिटी के क्षेत्र में डिज़ाइन टूल्स गुणवत्ता के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो सुनील कुमार ने कहा कि अब फार्मेसी परम्पराग विषय नही रहा यह बहुविषयक बन चुका है इसमें गणित, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवं अन्य विषयों की शाखा का योगदान बढ़ रहा है।आज फार्मेसी के क्षेत्र को अधिक स्किल से युक्त बनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को डॉ सतीशचंद्र उपाध्याय ,डॉ अनिल अग्रवाल एवं प्रो संजय जैन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉन्फेंस की प्रस्तावना फार्मेसी विभाग की संचालक प्रो दीप्ति जैन ने प्रस्ताव की उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनुष्का तिवारी ,श्री अक्षत साहू एव आभार प्रदर्शन डॉ सुमन रामटेके ने व्यक्त किया।
कॉन्फ्रेंस के अन्य सत्रों में विद्यार्थियों ने निर्धारित थीम पर ऑरल एवं पोस्टर के द्वारा अपने विषय को रखा।