सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों  मे निवासरत छात्र एवं छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय योग संस्थान भोपाल तथा विश्वविद्यालय के संयुक्त पहल पर परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति, एकाग्रचित्तता में वृद्धि, एवंस्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहनेके लिए योग एवं ध्यान शिविर “ आरोग्यम ओजससिद्धि :” का आयोजन किया गया जिसमे छात्रावासों के विद्यार्थी एवंवार्डन शामिल हुए!
इस अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.मोहन सेन ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन वास करताहै, जीवनशैली को व्यवस्थित कर तथा योग, प्राणायाम एवं ध्यान को आत्मसात करके हम अपने शरीर एवं मन को सदैव स्वस्थ रख सकते है साथ ही चित्त को एकाग्र कर सकते है! इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की जीवन शैली को व्यवस्थित करते हुए उन्हें तनाव मुक्त रखना है ताकि वह अपने चित्त को एकाग्र करते हुए अपने विषय का ज्ञान तो अर्जित करे ही साथ ही अपने सहपाठियों को भी योग एवं ध्यान की और प्रवृत करे!
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान भोपाल के विशेषज्ञों ने छात्र – छात्राओं को योग के विभिन्न आसन करवाए तथा ध्यान की विधि से उन्हें अवगत कराया!