आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जी-20शिखर सम्मेलन के तहत आयोजित की जा रही थीम बेस्ड प्रतियोगिता की श्रृंखला में आरजीपीवी की ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट एवं ई सेल के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्रांति 4.0 थीम पर स्पीक टू लीड वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सम्पन्न हुआ, प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों में से चयनित 19 प्रतिभागियों ने औद्योगिक क्रांति की उपयोगिता पर विचार रखे।इस अवसर पर कुलपति प्रो सुनील कुमार,पूर्व सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा, डॉ शिखा अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विजेताओं को क्रमशः पांच,तीन एवं दो हजार रुपये देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनय कुलकर्णी, द्वितीय अनुज तिवारी एवं तृतीय स्थान जोशिका मालवीय ने प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में बरखेड़ी अब्दुल्ला की पूर्व सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा, डॉ शिल्पा सक्सेना एवं प्रो अमित लालवानी शामिल थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुलपति प्रो सुनील कुमार ने कहा कि औद्योगिक क्रांति 4.0ने हमारे जीवन को बदल दिया है, डिजिटल क्रांति ने हमारी कार्यशैली एवं निर्णय क्षमता दोनों पर प्रभाव डाला है।हमारे लिए अवसर है कि हम इस डिजिटल युग मे अपनी प्रतिभा से विश्व का नेतृत्व करें।
प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को इस युग का क्रांतिकारी कदम बताते हुए शिक्षा में कौशल विकास के महत्व को प्रतिपादित किया,वही प्रतिपक्ष ने कहा कि इस क्रांति से डिजिटल विचार आभासी माध्यम से आगे बढ़ रहा है लेकिन मनुष्य की तार्किक क्षमता प्रभावित हो रही है।आज आवश्यकता व्यवहारिक और अपसकिलिंग दोनों की है।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ शिखा अग्रवाल ने व्यक्त किया।