आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आरजीपीवी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन के तहत छात्रों के बीच आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत “रोल ऑफ यूथ इन कट्रीज गवर्नेंस’ विषय पर विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो सुनील कुमार ने की ,अतिथि वक्ता के रूप में श्री तुषार दास(सीईओ ट्रेनिंग एंड लर्निंग इंडिया),सुश्री भक्ति शर्मा(सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य ऑडिट बोर्ड) तथा प्रो सीमा सक्सेना (विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेंट आरजीपीवी) थे।कार्यक्रम में छात्रों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्री तुषार दास ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं, तकनीकी का उपयोग कर अपने स्थान से ही विकास एवं जनकल्याण के कार्यक्रम के साथ जुड़कर यूथ शासन-प्रशासन के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। प्रतिभाशाली युवा रोजगार देने वाले बन सकते हैं उनकी यही भूमिका विकास में उनके योगदान को सुनिश्चित करेगी।
सुश्री भक्ति शर्मा ने गाँव मे जाकर काम करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि स्वकेन्द्रित विचार से ऊपर उठकर युवा गांवों में जाकर यदि सेवा कार्यों से जुड़ेंगे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को यदि अवगत कराएंगे ,प्रक्षिक्षण देकर आमजन को विकास के कार्यों के साथ जोड़ेंगे तब उनकी गवर्नेंस में सहभागिता बन पाएगी।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो सीमा सक्सेना एवं डॉ नीरज निगम ने किया।