आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल प्रशाल में दिनांक 20 से 24 दिसम्बर तक पुरुषों की पश्चिम क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालय टेबल टेनिस स्पर्धा सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसमें 5 राज्यों की 92 टीमों के 97 मैच खेले गए. प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रिंसिपल सेक्रेटरी, तकनीकी शिक्षा विभाग, श्री मनु श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. सुनील कुमार ने की.
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के निर्देशन में २० दिसम्बर से खेली जा रही पश्चिम क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालय टेबल टेनिस स्पर्धा के टीम मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई ने गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित कर टेबल टेनिस खिताब पर कब्ज़ा कर लिया.
उक्त जानकारी देते हुए, आरजीपीवी भोपाल के डी.एस.डब्ल्यू. डॉ. के.टी. चतुर्वेदी ने बताया की लीग मैचों में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई ने अपने तीनों मैच जीतकर 3 अंक हासिल कर लिए. दूसरी और गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद ने 2 अंक एवं सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे ने तृतीय तथा सेज यूनिवर्सिटी इंदौर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम का प्रतिवेदन, आयोजक, सचिव एवं डी.एस.डब्ल्यू. डॉ. के.टी. चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया.
समापन अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 21000/- एवं 11000/- का पुरस्कार विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया. समापन समारोह में प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवं अतर्राष्ट्रीय अंपायर सुनील शर्मा सहित अन्य अंपायरों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.