सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 16 मई 2025 को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन के हंसध्वनी सभागार में संपन्न होगा! इस अवसर पर दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल करेंगे! समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक, डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल पद्मश्री वी.के.सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इन्दर सिंह परमार होंगें!
12 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियो को लेकर विभिन्न समितियों की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे विभिन्न व्यवस्थाओ के सन्दर्भ में विस्तृत कार्ययोजना एवं उसके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई !
उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन ने बताया कि 16 मई 2025 को संपन्न होने वाले विश्वविद्यालय के 12वे दीक्षांत समारोह मे विगत तीन शैक्षणिक सत्रों के 2020, 2021 एवं 2022 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगें! जिनकी संख्या 170 होगी! साथ ही जनवरी 2022 से दिसम्बर 2023 तक विश्वविद्यालय से पीएच.डी पूर्ण कर चुके लगभग 150 शोधार्थियों को पीएच.डी उपाधि प्रदान की जाएगी! शीघ्र ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा रजिस्ट्रेशन की लिंक उपलब्ध करायी जाएगी!

#आरजीपीवी #दीक्षांतसमारोह #आरजीपीवी2025 #आरजीपीवीभोपाल #विश्वविद्यालयसमाचार #उच्चशिक्षा #तकनीकीशिक्षा