सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अभा कांग्रेस सचिव रणविजय सिंह ने रीवा प्रवास के दौरान रीवा, गुढ़, त्योंथर, मनगंवा, सिरमौर एवं सिमरिया एवं मऊगंज जिले की मऊगंज एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधानसभावार कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा कर पार्टी गतिविधियों की समीक्षा की तथा आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
प्रदेश में व्याप्त जनहितैषी विपरीत परिस्थियों पर सरकार को जमकर कोसा। इसके पूर्व नेतागणों ने मैहर में रीवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं, किसानों और युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में नाकाम हैं प्रदेश सरकार। किसानों के साथ अन्याय और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना इस सरकार की दिनचर्या बन गयी है। कांग्रेस इन वर्गों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और उनको उनका हक अवश्य दिलायेगी।


निदेशक पटवारी ने कहा कि स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी, स्वर्गीय अर्जुन सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, अजयसिंह राहुल भैया जैसे नेताओं के संघर्ष और जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़कर उनका हक दिलाने से विंध्य की पहचान है। हमारी राजनैतिक विचारों की एकता ही गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं को उनका हक अवश्य दिलायेगी।
निदेशक पटवारी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि किसानों के हित में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जान भी देना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। मप्र सरकार लैंड पूलिंग एक्ट के तहत किसानों की जमीन हड़पना चाहती है। सरकार ने 50 हजार रूपये स्कयर फिट वाली जमीन 100-200 रूपये के हिसाब से खरीदी, बिना मुआवजा दिये सरकार ने किसानों की जमीन ले ली। यह किसानों के साथ अन्याय और धोखा है। जमीन खरीदी में राजेन्द्र शुक्ला की हिस्सेदारी चल रही है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी, किसानों की जमीन हड़पने के मामलों को लेकर कल सिंगरौली से सरकार के खिलाफ बिगुल बजाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि गूगल में सर्च करो तो प्रदेश में भाजपा के 10 बलात्कारी नेताओं के नाम सबसे ऊपर आयेंगे, 10 भ्रष्टाचारी नेताओं के नाम सामने आयेंगे और यदि भ्रष्टाचारी सरकार का नाम सर्च करो तो मप्र की भ्रष्ट सरकार का नाम सबसे पहले आयेगा। हमारा दायित्व है कि हम जनता को इनकी काली करतूतें पूरी ताकत के साथ बतायें।


निदेशक पटवारी ने कहा कि पिछले साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में परिणाम विपरीत आयें, लेकिन तीन उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस के पक्ष में अपना मत दिया। बुधनी में डेढ लाख के अंतर को 10 हजार पर ला दिया, अमरवाड़ा में कलेक्टर द्वारा जीता चुनाव हरवाया दिया और विजयपुर में भाजपा ने 50 करोड़ रू. बांटें, पूरा मंत्रीमण्डल, पूरा प्रशासन, कलेक्टर बड़े-बड़े अधिकारी चुनाव में भाजपा को जिताने में लगा दिये, बावजूद जनता ने लोकतंत्र का सम्मान किया और कांग्रेस ने वहां जीत हासिल की।
निदेशक पटवारी ने कहा कि रीवा-सतना के अधिकांश मरीज नागपुर इलाज कराने जाते हैं। रीवा से डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने यहां कोई विकास नहीं किया। न तो यहां डॉक्टर हैं, ना अस्पताल। उन्होंने कहा कि यदि राजेन्द्र शुक्ला जी को अपने काम का आंकलन करना है तो वे रीवा से नागपुर जाने वाली टेªन और बस में सफर करें, जिसमें यहां से रोज बड़ी संख्या में मरीज नागपुर इलाज कराने जाते हैं। रीवा में मेडिकल कालेज में नियमानुसार मरीजों को कोई इलाज नहीं मिल रहा है। मप्र की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हैं।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटियां और शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी गठित करेगी, जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा और जनविरोधी सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष सतत जारी रहेगां
रीवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ नेतागण डॉ. राजेन्द्र सिंह, अजय सिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल, अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी रणविजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर, विधायकगण सिद्धार्थ कुशवाह, अभय मिश्रा, जिला प्रभारी संजय शर्मा, रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक सुखेन्द्र बना, महापौर अजय मिश्रा, वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल, मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम सहित वरिष्ठ नेतागण व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

#रीवा #कांग्रेस #कार्यकर्ता #सम्मेलन #सरकार #हमला