सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑनलाइन रिव्यू प्लेटफॉर्म येल्प ने गूगल पर मुकदमा दायर किया है। येल्प ने आरोप लगाया है कि गूगल एडवरटाइजिंग मार्केट से अपने कॉम्पिटिटर्स को समाप्त कर अपनी मोनॉपली बनाना चाहता है।
येल्प के CEO और को-फाउंडर जेरेमी स्टॉपेलमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गूगल ने लोकल सर्च और लोकल सर्च एडवरटाइजमेंट मार्केट पर हावी होने के लिए अपने मोनॉपली का दुरुपयोग किया है।
येल्प ने ऐसे समय में मुकदमा किया है जब एक अमेरिकी फेडरल जज ने हाल ही में कहा कि गूगल ने पिछले एक साल से जनरल सर्च मार्केट में अवैध रूप से एकाधिकार बनाए रखा है।
गूगल अपने कंटेंट को ज्यादा बेहतर बताता है
येल्प ने बताया कि जब कोई यूजर गूगल पर कंटेंट सर्च करता है, तो गूगल अपने लोकल सर्च ऑफर को अपने कॉम्पिटिटर की तुलना में बेहतर बताने के लिए अपने रिजल्ट्स में हेरफेर करता है।
उन्होंने कहा कि भले ही उसका अपना कंटेंट तुलनात्मक रूप से खराब क्वालिटी का हो, लेकिन वह उसे ज्यादा प्रमोट करता है। वह खुद के कंटेंट को क्वालिटी रैंकिंग सिस्टम में छूट भी दे देता है।
येल्प ने कहा- गूगल को एंटी-कॉम्पिटिटिव काम करने से रोकना है
स्टॉपेलमैन ने कहा, ‘अपने इस कार्रवाई से हम कॉम्पिटिशन और कंज्यूमर चॉइस की रक्षा करने के साथ-साथ नुकसान की भरपाई करने और गूगल को एंटी-कॉम्पिटिटिव काम करने से रोकना है, ताकि इनोवेशन का ग्रोथ हो सके।’
गूगल ने कहा- येल्प के दावे नए नहीं हैं
येल्प के आरोपों पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘येल्प के दावे नए नहीं हैं। इसी तरह के दावों को सालों पहले FTC और हाल ही में DOJ के मामले में जज ने खारिज कर दिया था। येल्प ने जिस फैसले का हवाला दिया है, उसके दूसरे पहलुओं पर हम अपील कर रहे हैं। गूगल येल्प के बेबुनियाद दावों के खिलाफ पूरी ताकत से बचाव करेगा।’
इस साल अल्फाबेट के शेयर ने 17.87% रिटर्न दिया
ग्लोबल शेयर मार्केट में गिरावट के बीच गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का शेयर बीते दिन 1.13% की गिरावट के साथ 164.50 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इसका शेयर 2.79% और एक महीने में 3.87% गिरा है। वहीं, 6 महीने में अल्फाबेट के शेयर ने 19.70% और एक साल में 24.82% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक गूगल का शेयर 17.87% चढ़ा है।