भोपाल। भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को भोपाल प्रवास पर रहेंगे ।गृह मंत्री इस दौरान वनोपज समिति तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मुख्य कार्यक्रम जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट के सभागृह में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैठक ली । अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी, संदीप केरकट्टा, गोयल ,   एसडीएम ,फॉरेस्ट विभाग, एमपी टूरिज्म, पीडब्ल्यूडी, आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

बैठक में कलेक्टर श्री  लवानिया ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी  कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करें । पीडब्ल्यूडी  बैरिकेडिंग  के लिए आवश्यक कार्रवाई करे। गर्मी के मौसम को देखते हुए जगह-जगह पानी के पाउच कार्यक्रम स्थल पर रखे जाए ।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अपनी एक दर्जन से अधिक टीमें कार्यक्रम स्थल उसके आसपास लगाए जिससे आपात स्थिति से निपटने के लिए सुविधा हो।

इसके साथ-साथ नगर निगम साफ-सफाई, टॉयलेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें , कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, ट्राफिक रूटप्लान करने केलिए पुलिस विभाग व्यवस्थाएं संभालेगा।  इसके साथ ही विभाग के द्वारा बताया गया है कि वन समितियों तेंदूपत्ता संग्राहक लोगों का महा सम्मेलन का आयोजन होगा।

इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को करने केलिए अपर कलेक्टर श्री मती माया अवस्थी को नोडल और समन्वय के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया हैं।