मुरैना । बी.कार्तिकेयन ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से राजस्व, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारी, कर्मचारी की चंबल-क्वारी नदी पर बाढ़ नियंत्रण के लिये ड्यूटी लगाई गई है, वे खुद की सुरक्षा करते हुये लोगों की जान बचाये। उन्होंने कहा कि चंबल-क्वारी नदी के जलस्तर से जो गांव घिर गये है, उन गांवों के लोगों को अधिकतर बाहर निकाल लिया है। इसके बावजूद भी कुछ लोग रह गये है, उन्हें रेस्क्यू से बाहर निकालें। उसकी जानकारी प्रति दो घंटे में टीम मुरैना पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बाढ़ आपदा से निपटे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी अधिकारियों को मॉनीटरिंग करने के लिये तैनात किया गया है, उनके संपर्क में भी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी बराबर संपर्क में है। प्रत्येक रेस्क्यू की जानकारी जिला कंट्रॉल रूम के दूरभाष नंबर 07532-222557 पर तुरंत सूचित करें।