कोरबा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी के नवनिर्मित कोरबा क्षेत्रीय डिपो भंडार का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर कोरबा कलेक्टर और नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त कुलदीप शर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुआ। क्षेत्रीय डिपो बनने से कोरबा के लोगों को अब बिलासपुर और रायगढ़ तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी यहीं पर विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहेंगे। जिससे कोरबा जिले के लोगों को तत्काल सेवा मिल सकेगी। इस मौके पर विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता भीम सिंह के अलावा अन्य विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बुधवारी बाजार के सब स्टेशन में भंडार गृह निर्माण कराया गया है कोरबा प्रवास के दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। आज वह मूर्त रूप ले चुका है।