सागर । सागर जिले के राहतगढ़ वासियों के लिए बुधवार का दिन जैसे सौगातो का दिन बन गया । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा एक ही दिन में कई बड़ी घोषणाएं कर राहतगढ़ के विकास का नया इतिहास रच दिया गया ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के 2224 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण- पत्र वितरित कर 12 करोड़ 15 लाख की प्रथम किस्त वितरित की । कार्यक्रम में राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना सुंदर घर हो,लेकिन कई परेशानियों के कारण कुछ लोग अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते ।

जिसको देखते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर गरीब को उसका घर देने का फैसला लिया गया । इसके तहत राहतगढ़ के 2224 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण- पत्र वितरित किए गए ।

12 करोड़ 15 लाख की राशि से हितग्राहियों के आवासों का निर्माण होगा । श्री राजपूत ने कहा कि हर गरीब का सपना मध्यप्रदेश सरकार साकार कर रही है । हर गरीब का पक्का मकान हमारी प्राथमिकता है और सब के लिए पक्के मकान की व्यवस्था की जा रही है । बिना भेदभाव के प्रदेश सरकार सबके लिए पक्के मकान की व्यवस्था कर रही है।

 

’अस्पताल निर्माण के लिए 10 करोड़’

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वासियों के लिए 10 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य अस्पताल की घोषणा करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी । जल्द ही राहतगढ़ में 10 करोड़ की लागत से भव्य और आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा।

’छात्रों के लिए छात्रावास’

कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने छात्रों के लिए सुविधायुक्त छात्रावास बनवाने की घोषणा की ।उन्होंने बताया कि 4 करोड 50 हजार की रुपए की लागत से राहतगढ़ में भव्य छात्रावास बनाया जाएगा । जिसमें छात्र रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।

राहतगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि -पूजन करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी गई ।श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । छोटे-छोटे कार्यो से लेकर बड़े कार्यो तक हर एक काम क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार कराया जाएगा ।जो उनकी निगरानी में पूरा होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, नरेंद्र अहिरवार, ललित चौबे, अंकित अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 

’राहतगढ़ में होगी टीवी की जांच’

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर राजस्व मंत्री राजपूत ने शिविर का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी जांच कराएं । छोटी से छोटी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। इसके लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा शिविर में उपलब्ध चिकित्सक और आधुनिक मशीनों के माध्यम से अपनी जांच करवा कर स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर राजपूत द्वारा राहतगढ़ अस्पताल में क्षय रोग टीवी की जांच के लिए 8 लाख की टीवी रोग जांच मशीन उपलब्ध कराई गई ताकि राहतगढ़ क्षेत्र के लोगों को जांच कराने के लिए सागर न जाना पड़े। राहतगढ़ में ही जांच और रोग का इलाज हो सके। राहतगढ़ में लगे स्वास्थ्य शिविर में 22 प्रकार की जांच तथा दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई।

 

’सेन समाज को दिया मंगल भवन’

संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ में सेन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर सेन समाज के लोगों को संत शिरोमणि सेन महाराज 722 वीं जयंती पर पांच लाख पचास हजार से बनने वाले मंगल भवन की घोषणा की गई।

इसमें सेन समाज के लोगों के शादी समारोह तथा अन्य कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे । इस अवसर पर राहतगढ़ में सेन समाज के जगदीश सेन, राम सेन, दामोदर सेन, राम कुमार सेन, कृष्ण कुमार सेन, संतोष सेन, सेन समाज के लोगों ने गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया।